मिट्रिंग की तैयारिया जोरों पर
पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ‘ ग्रह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को दिया न्यौता, सभी विधायकों को किया आमंत्रित
भरतपुर 11 सितम्बर । पाँचना पानी के बँटबारे की माँग को लेकर भरतपुर में 14 सितम्बर को होने बाली मिटिंग की तैयारियो को लेकर पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने दूरभाष पर पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ‘ ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ‘ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी ‘ पूर्व मंत्री विधायक सुभाष गर्ग ‘ विधायक शैलेश कुमार ‘ विधायक बहादुर सिंह कोली ‘ क्षतु बनावत को बैठक में शामिल होने का दिया न्यौता ।
किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने बताया कि पानी सभी की जरूरत है और हम सभी राजनैतिक पार्टियों से ऊपर उठकर सभी मिलकर इस पानी की माँग को उठायेगे । जबकि पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कहा है कि भरतपुर और डीग जिले में पानी सभी लोगों की बड़ी जरूरत है , बगैर सिंचाई पानी के खेती बर्बाद होती जा रही है । जिले की बाणगंगा नदी ‘ रुपारेल भी सूखी पड़ी हुई है।
पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने भरतपुर राज परिवार के काका रघुराज सिंह ‘ भरतपुर के मेयर अभिजीत कुमार ‘ डिप्टी मेयर ,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्धाज , गिरधारी तिवाड़ी ‘ संतोष फौजदार लोकदल जिलाध्यक्ष ‘ कामरेड नत्थीलाल शर्मा सहित विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों को बैठक में आमंत्रित किया ।
जबकि विभिन्न संगठनों से जुड़े अन्य नेताओं ने अलग अलग क्षेत्रों में लोगों से जनसम्पर्क के कार्य को और तेज कर दिया गया है । वही समृद्ध भारत अभियान के सीताराम गुप्ता ‘ किसान नेता इन्दल सिंह जाट ‘ गुर्जर आरक्षण के नेता भूरा भगत ‘ इन्द्रजीत भारद्वाज उर्फ भूरा सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने अलग अलग संस्थाओं , संगठनों से जुड़े लोगों से सम्पर्क किया ।
पाँचना पानी बँटबारे की माँग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक 14 सितम्बर को भरतपुर के खिन्नी घाट स्थित खन्डेलवाल धर्मशाला में प्रातः11 बजे आरम्भ होगी ।