शिवाड़ 11 सितम्बर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत टापुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं पेयजल के लिए इधर-उधर भटक कर पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं।
टापुर निवासी राम राय चौधरी ने बताया कि ग्राम टापुर में पेयजल योजना के तहत ग्राम टापुर में तीन टंकियां बनी हुई है। दो टंकी बैरवा बस्ती में बनी हुई है। एक टंकी विद्यालय भवन के पास बनी हुई है। विद्यालय भवन के पास बनी टंकी में नल कनेक्शन लगे हुए हैं। जिसके द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राएं पानी पीते हैं एवं इस टंकी का पानी क्षेत्रीय मोहल्ले वासियों को सप्लाई किया जाता है। परंतु स्थानीय प्राइवेट कर्मचारी द्वारा 6 महीने से विद्यालय भवन के पास बनी टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है जिससे मोहल्ले वासी एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं इधर-उधर भटक कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय भवन के पास बनी टंकी में पानी भरवाने के लिए स्थानीय प्राइवेट कर्मचारी को पाबंद किया जाए अन्यथा मजबूर होकर ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।