लम्बित वीसीआर व बिलों पर छूट की अवधि बढाई, उपभोक्ताओं से लाभ उठाने का किया आव्हान
बयाना 12 जून। विधुत निगम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में विधुत निगम के अधिकारीयों व कर्मचारीयों की बैठक अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मानसून से पहले विधुत लाइनों खम्भों व ट्रांसफार्मरों की मेंटेनेंस पूरी कर लेने के निर्देश देते हुए लम्बित विधुत कनैक्शनों को भी जोडने व फीडर मैंटेनेंस के कार्य पूरे कर लेने और विधुत छीजत व चोरी रोकने के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बढते दुरूपयोग व चोरी, अवैध हीटर, डीपबोर, व आटा चक्की चलाने के लिए बिजली चोरी की रोकथााम की कार्रवाही करने के निर्देश दिए। इस बैठक में विधुत निगम के सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता, फीडर इंचार्ज, आदि भी शामिल हुए। अधिशाषी अभियंता ने बिजली की लंबित वीसीआर व बिलों को जमा कराने पर एमनेस्टी योजना के तहत दी जा रही विशेष छूट की अवधी 30 सितम्बर तक बढाए जाने की जानकारी दी गई। वहीं विधुत अधिकारीयों व विधुत कर्मीयों को राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई 100 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व 2000 यूनिट फ्री बिजली कृषि कनैक्शन का प्रचार प्रसार करने व सभी लोगों से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी प्रेरित करवाने को कहा गया। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत न्यायालयों में विचाराधीन वीसीआर व लंबित मामलों में भी उपभोक्ताओं को छूट देकर उनका निस्तारण किया जा सकेगा। बैठक में बकाया वसूली अभियान को भी गति देने के निर्देश दिए। इस बैठक में सहायक अभियंता अनुराग मित्तल, कनिष्ठ अभियंता पंकजसिंह, लोकेन्द्रसिंह, ओमनिवास, एआरओ जसवीर मीणा व फीडर इंचार्ज आदि भी मौजूद रहे।
P. D. Sharma