जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बांधों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था जांची
सवाई माधोपुर, 12 सितंबर। जल संसाधन विभाग के अनुसार खण्ड सवाई माधोपुर के अधीन कुल 18 बांध आते हैं, जिसमें 10 बांध सवाई माधोपुर जिले एवं 08 बांध गंगापुर सिटी जिले के हैं। वर्तमान में जिले में 17 बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता प्राप्त कर चुके है।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून सत्र चल रहा हैं जिसमें हुई बारिश से विभाग के सभी बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई हैं। जिनमें से ढ़ील बांध 18 फीट (24 ऑवर फ्लो), मानसरोवर बांध 32 फीट (12 ऑवर फ्लो), गलाई सागर बांध 21.9 फीट (21 ऑवर फ्लो), सूरवाल बांध 16.8 फीट (20 ऑवर फ्लो), देवपुरा बांध 26.1 फीट (25 ऑवर फ्लो), भगवतगढ़ बांध 8.8 फीट (8 ऑवर फ्लो), पांचोलास बांध 13.6 फीट (15 ऑवर फ्लो), मुई बांध 7.7 फीट (19 ऑवर फ्लो), नागोलाव बांध 11 फीट (12 ऑवर फ्लो), मोरा सागर बांध 18.8 फीट (2 ऑवर फ्लो), नाग तलाई बांध 7 फीट, चन्दापुरा बांध 6.8 फीट (8 ऑवर फ्लो), मोती सागर बांध 8.2 फीट (14 ऑवर फ्लो), बनिया वाला बांध 6 फीट (12 ऑवर फ्लो), गण्डाल बांध 10.1 फीट (13 ऑवर फ्लो), नया तालाब लिवाली 6.1 फीट (7 ऑवर फ्लो), भूलनवाला 8.3 फीट, आकोदिया 10.2 (2 ऑवर फ्लो) बांध पूर्ण भरने के उपरान्त ऑवरफ्लो हो चुके हैं तथा लगभग सभी बांधों में पानी आवक लगातार हो रही हैं जिस कारण यह संभावना हैं कि शेष बांध भी अपनी पूर्ण भराव क्षमता तक भर जाएंगे।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता बताया कि वर्तमान में विभागीय सभी बांध, एनिकट सुरक्षित हैं एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण मॉनिटनिंग में हैं। सभी फिल्ड स्टॉफ को प्रतिघण्टा रिपोर्ट करने एवं मुख्यालय व फिल्ड पर रहने हेतु पाबन्द किया हुआ हैं।
आमजन से अपील हैं कि जिले में भारी वर्षा के कारण सभी नदी-नाले अपने ऊफान पर हैं। ऐसी स्थिति में बांधों पर कम से कम जावे एवं नदी नालों में आवागमन नही करें, साथ ही अधिक जल भराव क्षेत्र से दूरी बनाये रखें। सावधान रहे। सतर्क रहें।