खेत में चारा लेने गई महिला को सांप ने काटा, हुई मौत


बयाना 12 सितंबर। गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव जैसोरा में गुरुवार दोपहर खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गई बुजुर्ग महिला को सांप ने काट लिया। सांप के काटने से बेसुध हुई महिला को परिजन बयाना सीएचसी लाए। जहां जांच के बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीएचसी में मृतक महिला का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल जगवीर सिंह ने बताया कि गांव जैसोरा निवासी पुन्नो देवी (55) पत्नी जवाहर सिंह गुर्जर खेतों में पशुओं के लिए चारा काटने गई थी। इसी दौरान घास में छुपे जहरीले सांप ने उसे काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों की ओर से मर्ग रिपोर्ट दी गई है।


यह भी पढ़ें :  Gangapur City : श्री श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में महिला इकाई की कार्यकारिणी मीटिंग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now