प्रभारी सचिव ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 13 सितम्बर। सवाई माधोपुर के ठींगला में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का शुक्रवार को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान भण्डार व्यवस्था निगम व जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज आस पास के क्षेत्र से नीचा होने से बरसात का पानी यहीं आकर जमा होने के कारण निर्माणाधीन हॉल के भूतल में 10 से 12 फीट तक जमा होने को गम्भीरता से लेते हुए निर्माण एजेन्सी आरएसआरडीसी के अधिकारियों को वर्षा जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वहीं इसी निर्माणाधीन भवन के उपर क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की योजना पर सुरक्षा की दृष्टि से पुनः विचार करने के निर्देश संबंधित मेडिकल एवं विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
छात्रावास भवन का किया निरीक्षण:- इस दौरान उन्होंने लडकों के निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता जांची। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को बॉयज हॉस्टल में छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं का व्यापक प्रबंध करने के साथ-साथ उनके मनोरंजन व खेलकूद के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में केन्द्रीय विद्यालय के खेल मैदान का उपयोग करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए।
इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन मेस भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेस में आगामी 10 दिवस में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सामान एवं सुरक्षा के इंतजामात के साथ-साथ पेयजल व भोजन की गुणवत्ता की जांच के भी निर्देश दिए है।
बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण:- इस दौरान प्रभारी सचिव ने बालिका छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्थाओं, पेयजल, शौचालय आदि सुविधाओं में देरी एवं लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस संबंध में आरएसआरडीसी निदेशक एवं राज्य सरकार को अवगत कराने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि छात्रावास में आगामी कुछ दिनों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से भूतल को उपर की निर्माणाधीन मंजिलों से अलग करने के लिए सीढ़ियों को ब्लॉक करने के लिए दीवार बनाने एवं बाहर की ओर से निर्माण कार्य जारी रखने के निर्देश आरएसआरडीसी के पीडी/अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार दीक्षित को दिए।
इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज की ड्रेनेज व्यवस्था को महत्वपूर्ण बताते हुए सर्वप्रथम वर्षा जल निकासी की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अध्ययन हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके लिए पेयजल, शौचालय व खेलकूद मनोरंजन की व्यवस्था करना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने भवन में सुरक्षा की दृष्टि से शीघ्र खिड़की, दरवाजे लगाने व रंगरोगन कार्य करने के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के लिए आरएसआरडीसी के अधिकारियों एवं मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. महेश मीना को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनों तक प्रतिदिन 3-4 घण्टे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की देखरेख हेतु दें।
इस दौरान तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, आरएसआरडीसी के कनिष्ठ अभियंता सुमित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing