कुशलगढ मे गणेश उत्सव की धूम:पंडालों पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम; बच्चों ने फोड़ी मटकी

Support us By Sharing

कुशलगढ|बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पंडालों में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जहां पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया है। ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार की रात गणेश पंडालों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुशलगढ के गणेश पंडालो पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने आंख पर पट्टी बांध कर मटकी फोड़ी। विजेता को समिति सदस्य ने पुरस्कृत किया।झिलमिल रोशनी से सजे पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। सुबह शाम होने वाली आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। 10 दिवसीय भगवान गणेश का उत्सव घर-घर में भी पूरी भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। घरों में बने मंदिरों में विशेष झांकियां बनाकर भगवान की छोटी-छोटी प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जहां पर घर के सभी सदस्य मिलकर भगवान गणेश को घर का बना प्रसाद भोग लगा रहे हैं।


Support us By Sharing