कुशलगढ| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ की बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में जिला सहसंयोजक दिगपाल सिंह राठौड के मुख्य आतिथ्य एवं उपशाखा नगर संगठन मंत्री संजय जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपशाखा कुशलगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पडवाल एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया की बैठक में सत्र 2024 – 25 की सदस्यता की समीक्षा की गई तथा कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस बात का हर्ष व्यक्त किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10% सदस्यता में वृद्धि हुई है इसके लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया । संगठन के संरक्षक एवं संस्थापक स्वर्गीय जयदेव जी पाठक के शताब्दी वर्ष में अतिक्षय क्षेत्र वागोल जी में जय देव जी पाठक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय किया गया। साथ ही 15 सितंबर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में संपन्न होने वाले उप शाखा के चुनाव में संगठन के सभी सदस्यों को सहभागिता करने का आह्वान किया गया। बैठक में सत्र 2024-25 के आय-व्यय का बुरा प्रस्तुत किया गया तथा इस बात की खुशी जाए की गई की संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत आज उप शाखा का कोष ढाई लाख को पार कर गया है। बैठक में इस बात की चिंता व्यक्त की गई की संगठन द्वारा शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने का आह्वान किया जाता है किंतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधिकांश पद भरे होने के बावजूद कतिपय शिक्षकों से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्य करवाया जा रहा है। कुछ प्रशिक्षणो की राशि जो शिक्षकों को उनके बैंक खातों में जमा करवाई जानी चाहिए वह नहीं करवाई जा रही है।मध्यावधि अवकाश के पूर्व होने वाले जिला शैक्षिक सम्मेलन बागीदौरा में 225 शिक्षको को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है। विगत पांच वर्षों में लगे शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश जारी न कर नियमितिकरण के आदेश करने पंचायत शिक्षकों एवं तृतीय श्रेणी शिक्षको के स्थानांतरण नहीं किए जाने की सरकारी घोषणा पर रोष व्याक्त किया गया। बैठक में भरत कुमार माधविया, प्रेमसिंह गणावा विनोद कुमार सोनी संजय जोशी कन्हैयालाल निनामा पृथ्वी सिंह पडवाल दिग्पाल सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे ।