गांव सावई में जलभराव की समस्या को देखते हुए तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Support us By Sharing

डीग 13 सितंबर| डीग जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिये आफत बन गयी है ।और लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। ग्राम पंचायत सांवई गाँव में जलभराव की समस्या को देखते हुए

डीग जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार जुगिता मीणा , विकास अधिकारी आरती गुप्ता,सरपंच गजाधर शर्मा सहित टीम ने ग्राम पंचायत सांवई सहित कई गाँवो का मौके पर जाकर मौका मुआयना किया।
वहीं सरपंच गजाधर शर्मा ने जल भराव वाले स्थानों यूपी बॉर्डर से आ रहे पानी की स्थिति और भरतपुर फीडर में जल भराव की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। तहसीलदार जुगिता मीणा ने बताया कि गाँव व आसपास के क्षेत्र में जल भराव है। लोगों की समस्या बढ़ी है। स्थिति का मौका मुआयना किया है। शीघ्र ही रिपोर्ट जिला कलेक्टर डीग को प्रेषित की जायेगी।


Support us By Sharing