जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


डीग 13 सितंबर| ग्राम पंचायत बहज सरपंच सुभाष बाबू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बहज से इकलेरा वाला रास्ता गेट न. 36 पर अन्डरपास बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लिखा है कि बहज से इकलेरा वाले रास्ता जिसका खसरा न. 3695/9423 जो कि राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज है। उक्त रास्ते पर 2-3 हजार बीधे का रकवा पड़ता है ।470 जिससे संबन्धित कृषि कार्य करने बास्ते डीग होकर जाना पड़ता है। जो एक कृषक के लिए बहुत ही परेशानी का बिषय है। उक्त रास्ते पर प्राचीन महादेव मन्दिर पड़ता है ।जिस पर श्र‌द्धालुओं को भी आवा गमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अंडर पास के ना होने से आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस मौके पर राम सिंह,मान सिंह,पीतम,सुनील,रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत रास्ते के विवाद का हुआ सौहार्दपूर्ण समाधान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now