भरतपुर|प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित राम किशन की अध्यक्षता में पंद्रह सितंबर को स्वर्ण जयन्ती नगर भरतपुर स्थित पेंशनर भवन पर दोपहर दो बजे आयोजित होगी। बैठक में जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, वर्तमान व पूर्व महापौर, वर्तमान व पूर्व विधायक, विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, धार्मिक संगठन, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में भरतपुर को पाॅलिथिन मुक्त कैसे किया जाए इस पर सुझाव आमंत्रित किए जावेंगे। जानकारी देते हुए पंडित रामकिशन ने बताया कि “हमारे अभी तक के प्रयास कुछ प्रगति कर पाए हैं लेकिन अभी तक के अनुभवों को और सघन करने की कोशिश जनभागीदारी से करने के लिए ये मीटिंग बुलाई जा रही है। इस प्रयास की शुरआत एक विशेषज्ञ को कोटा से बुलाकर हुई थी”। नयी दिशा मंच द्वारा पाॅलिथिन मुक्त भरतपुर की अबतक की गई प्रगति से भी अवगत कराया जाएगा।