तेजा दशमी पर भजन संध्या आयोजित

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास|रामशाला चौक स्थित वीर तेजाजी सेवा समिति बोली के तत्वाधान में रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया हतरौली के कलाकारों के द्वारा वीर तेजाजी महाराज की कथा का वचन करें श्रोताओं को आकर्षित किया लोक देवता की सनातन संस्कृति को बचाने के लिए लोक देवताओं की आवश्यकता होती है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती कमलेश देवी जोशी के पतिदेव श्री ओम जोशी ने की है कार्यक्रम के अध्यक्षता समाज के पूर्व जिला प्रमुख शोपाल माली कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि के श्री विमलेश गर्ग प्रकाश गुर्जर टोकरवाल थड़ी फेलू राम सैनी रमेश चंद्र सैनी बघेरा सीताराम सैनी घोडला श्री रंगलाल सैनी तहसील अध्यक्ष सैनी समाज प्रहलाद सैनी सुमन इंटरप्राइजेज के सब डीलर वार्ड पांच सुरेश वर्मा रामप्रसाद वर्मा कैलाश सैनी कंपाउंड विनोद सैनी हनुमान हरसाना कृपाशंकर गुर्जर राम कुंती लाल सैनी रामसिंह गुर्जर हर ज्ञान सैनी कमलेश सेक्रेटरी धर्मराज सैनी घनश्याम सैनी सोपरिया वाले सैनी पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर सैनी विकास समिति के सचिव नंदकिशोर सैनीऔर अन्य लोग मंच पर आसीन थे लोक देवता की लीलण की घोड़ी को के बारे में कथा के माध्यम से रंगारंग संस्कृति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया हरि गोपाल एंड पार्टी बोली कैलाश कंपाउंड एंड पार्टी बोली के द्वारा बारी-बारी से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई सभी श्रोताओं ने आनंद के साथ बाहर प्रातः 4:00 बजे तक के लुफ्त उठाया समस्त ग्राम वासियों ने तेजाजी महाराज के घोड़ले को पोशाक आदि वितरण सभी ग्राम वासियों ने बाहर से आने वाले भजन संध्या कलाकारों का माला व सपा पहना करके स्वागत किया गया अतिथियों का भी स्वागत और सत्कार सपा और माला पहना करके किया गया मंच का संचालन दशरथ राज शर्मा द्वारा किया गया अगर किसी प्रकार की कोई टूटी रह जाती है तो आप उसे स्वयं सुधार कर लेना जितना मेरे संज्ञान में है मेरा उतना आपको लिख दिया|


Support us By Sharing