ठाकुरजी को कराया ‘जलविहार’, मंदिरों के ठाकुर जी का डोला रहा आकर्षण का केन्द्र
ठाकुर जी का डोला रख कराया नगर भ्रमण,कस्बे वासियों ने आरती उतारकर किया स्वागत
उनियारा/चौरु। उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु में शनिवार को जलझूलनी एकादशी पर भगवान के डोळे निकाले गए।लोगों ने उपवास रख शाम को भगवान की डोळयात्राओं में हिस्सा लिया।गांव के कस्बे मंदिर समेत दो दर्जन मंदिरों से शाम को सजे-धजे डोळों में ठाकुरजी को डीजे बजे के साथ ठाकुर जी सवार कर मुख्य मार्गों से चौरु सरोवर तालाब ले जाया गया।चोरू पंचायत का तालाब सरोवर तालाब के बिचो बीच में से ठाकुर जी को ले जा कर ठाकुरजी को कराया‘जलविहार एक ऐसी जगह जो चौरु पंचायत में देखने को मिलेगा,सभी मंदिरों के ठाकुर जी को एकत्रित कर शोभायात्रा निकलकर मुख्य मार्ग डीजे बाजे मुख्य बाजार होते हुए निकाला गया। मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने आरती कर फल चढ़ाए।एक के बाद एक रवाना हुए सभी डोळे शिव मंदिर तालाब के सरोवर पर पहुुंचे।इस दौरान ठाकुरजी को जलविहार कराया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत चौरु कस्बे में निर्जला एकादशी पर धाकड़ युवा शक्ति चौरु के पदाधिकारियों द्वारा रोड़ पर यात्रियों को ठंडा मीठा पेयजल पिलाया और परिसर में ठंडा पेयजल के साथ धाकड़ युवा शक्ति द्वारा केला वितरण भी किया गया है। मेले में आने जाने वाले यात्रियों के लिए।डोळ ग्यारस को देखते हुए। पुलिस सुरक्षा बल भी मोजूद।आसपास के ग्रामीण अंचल में स्थित मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रमकरते हुए भक्तों ने ठाकुर जी को पालकी और डोलों में बिठाकर नगर भ्रमण कराया और। वहीं महिलाओं ने उपवास रखकर अपने परिवार में सुखसमृद्धि की कामना की और भगवान के भजन कीर्तन करते हुए नृत्य कर ठाकुर जी के समक्ष हाजरी लगायी। चौरु कस्बे के सहित विभिन्न मन्दिरों पर जलझूलनी एकादशी मनायी गई और झांझर, मजीरा बाजों के साथ ठाकुर जी को डोले में बिठाकर भक्तों द्वारा नगर भ्रमण कराया। जहां जगह जगह कस्बा वासियों ने ठाकुरजी की आरती उतारकर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और मनोकामनाएं मांगी जिसके बाद डोला लेकर चल रहे महंत द्वारा प्रसादी वितरित की गई। वहीं बच्चे राधे राधे काजय घोष करते हुए चल रहे थे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित जलझूलनी एकादशी पर भगवान के डोळे निकाले गए