जलझूलनी एकादशी पर धर्ममय हुआ कुशलगढ

Support us By Sharing

शहर में झाकियां देखने उमड़े लोग

कुशलगढ|जलझूलनी एकादशी पर शनिवार को शहर में भगवान की झांकियां सजाकर निकाली गई।बैण्ड-बाजों के साथ झांकियां के जुलूस जलाशयों पर पहुंचे।जलाशयों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर भगवान को जल में झुलाया गया।पूजा-अर्चना कर प्रसादी का वितरण किया गया। जलझूलनी एकादशी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही तैयारियां में जुट गए। भगवान के जयकारों से दोपहर बाद बिहारी मंदिर,गणेश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर पेलेस,नृसिंह मंदिर से पालकी में भगवान को विराजित कर झांकियां निकाली गई। रास्ते में श्रद्धालुओं ने झांकियां की पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। यहां से सभी झांकियां बावलिया खार हिरण नदी पर पहुंचे। जहां भगवान को जल में झुलाया गया। इसके बाद आरती व पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरित की गई। और उसके पश्चात सब झाकियां अपने अपने मंदिर पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन और नपा प्रशासन ने साफ सफाई कर सहयोग किया।


Support us By Sharing