जुलूस में दिखी सामाजिक एकता


देवझूलनी एकादशी में दिखा धर्मप्रेमियों में उत्साह

बांसवाड़ा| पालोदा गांव में प्रतिवर्ष की भांति देवझूलनी एकादशी की भव्य शोभायात्रा निकली गई जिसमें सर्वसमाज के भक्तजनों ने उत्साह दिखाया। भगवान लक्ष्मीनारायण जी की पालकी के साथ पूरे गांव में जयकारों के साथ सभी ने आरती का लाभ लिया। पंडित सतीश रावल ने बताया कि फूलहार व घर पर पालकी लाने हेतु हेतु सक्रिय समाजसेवी विशाल व्यास,यश व्यास पुत्र गिरीश चंद्र व्यास ने लाभ लिया,इसी प्रकार केसर,भोग एवं आरती एवं धूपबत्ती का भी अलग-अलग भामाशाहों ने लाभ लिया। सेवक राधेलाल जी शर्मा ने सफल आयोजन हेतु सभी को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी ने भक्ति भजन एवं कीर्तन संध्या का लाभ लिया।


यह भी पढ़ें :  स्थानीय वाहन चालकों से टोल वसूली के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now