उच्चैन में रासलीला देखने उमड़ा जनसैलाब दर्शको का रासलीला ने मन मोहा

Support us By Sharing

दौलत सिंह फौजदार ने की ठाकुर जी की पूजा अर्चना

गूंजे राधे राधे श्याम मिला दे के जयकारे

 नदबई|विधान सभा क्षेत्र के कस्बा उच्चैन में,श्रीश्याम श्याम भक्त मण्डली और श्याम श्याम मंदिर भक्तों की ओर से उच्चैन में स्थित श्रीश्याम श्याम मंदिर पर मनाऐ जा रहे राधा रानी महोत्सव के तहत रासलीला और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे है। जिन कार्यक्रमों में कस्बा सहित आसपास के अनेक गांवों के भारी संख्या में श्रीकृष्ण और राधा रानी के भक्त भाग ले रहे हैं।रासलीला का क्षेत्र के सभी लोग परिवार की नन्ही मुन्नी बच्चों सहित महारास का आनंद ले रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व क्षेत्र के सबसे बड़े समाज सेवी दौलत सिंह फौजदार ने महा रासलीला में भगवान श्री कृष्ण राधा रानी जी की पूजा अर्चना की। पूजा के बाद दौलतसिंह फौजदार ने कहा कि ब्रज के ठाकुर भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा अर्चना करने से मानव को आत्म शांति मिलती है और परिवार में खुशहाली छाई रहती है। समाज देश और परिवार का उत्थान होता है। हमें नित्य भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी जी का जाप करते रहना चाहिए और इनका गुणगान भी करना चाहिए। जो इंसान भगवान कृष्ण का गुणगान करता है और राधा रानी जी का गुणगान करता है, उस व्यक्ति पर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी जी की कृपा बनी रहती है। श्री श्याम श्याम भक्त मंडल के द्वारा क्षेत्र के समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार सहित अन्य लोगों का फूल माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उच्चैन सहित भरतपुर,बयाना,सेवर, खरेरा,नगला वीजा,पिचुना, अंधियारी,पिंगोरा,मामटोली,नदबई आदि स्थानों के लोग भाग ले रहे हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!