अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जयपुर प्रांत का स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह हुआ संपन्न

Support us By Sharing

भरतपुर| प्रेम गार्डन भरतपुर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जयपुर प्रांत का स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं प्रमुख उद्योगपति नवीन पाराशर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली से पधारे हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सवनीश मौजूद रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कार्यकारिणी के सदस्य दुर्गा प्रसाद सैनी, राजस्थान गुजरात क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भगवती प्रसाद शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष ओपी गुप्ता व एडवोकेट शिशुपाल सिंह, प्रांतीय सचिव ओम प्रकाश सैनी, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. धर्मेंद्र कुमावत व प्रांतीय सह संगठन मंत्री घनश्याम मौजूद रहे। ग्राहक पंचायत के प्रमुख उद्देश्य एवं उसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता दिनकर ने ग्राहकों को जागरुक करते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि ग्राहक को वस्तु के मूल्य को लेकर अनुचित व्यवहार से बचने के लिए सरकार को वस्तुओं के अधिकतम खुदरा मूल्य को लेकर नीति बनानी चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि उपभोक्ता को बाजार में होने वाले अनुचित व्यवहार के प्रति पूरी तरह सजग रहना चाहिए। ग्राहक को अपने प्रति होने वाले शोषण के प्रति भी अपनी आवाज उठानी चाहिए। तभी वह व्यापारी द्वारा अधिक मूल्य वसूली से बच सकता है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नवीन पाराशर ने कहा कि बाजार से प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है। यदि कोई दुकानदार है तो कोई ग्राहक है जब तक हम सभी अपनी मनोवृत्ति को परिवर्तित नहीं करेंगे तब तक यह ग्राहक के प्रति होने वाले शोषण का व्यवहार बंद नहीं हो सकता है। व्यापारी वर्ग और ग्राहक के बीच अधिक लाभ पाने की मनोवृत्ति ने यह अंतर पैदा किया है। जब तक हम सभी मिलकर अपने आप को अनुशासित नहीं करेंगे तब तक व्यवस्था में परिवर्तन आना संभव नहीं है । कार्यक्रम में ग्राहक गीत यशु ने प्रस्तुत किया, एवं संचालन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के रोजगार आयाम प्रमुख रीतेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कल्याण मंत्र जिला संगठन मंत्री देवाशीष भारद्वाज ने प्रस्तुत किया व आभार ग्राहक पंचायत के सदस्य वाइस प्रिंसिपल बाबूलाल कटारा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर राहुल ततामड,हेमंत शर्मा,नितिन ततामड़,पीयूष दीक्षित,यशु पाराशर,कपिल कौशल सहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!