आयुर्वेद के क्षेत्र में मानवीय सेवा देने के लिए चिकित्सक दम्पति का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान

Support us By Sharing

भरतपुर, गिरीश रिसॉर्ट भरतपुर में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के सानिध्य एवं श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आयुर्वेद के क्षेत्र में मानवीय सेवा देने के लिए वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.राजकुमार शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी इन्दु शर्मा उपनिदेशक (आयुर्वेद विभाग) का शॉल-साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर एवं श्री बांकेबिहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत-सम्मान किया गया। सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने चिकित्सक दम्पति वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.राजकुमार शर्मा एवं आयुर्वेद विभाग की उपनिदेशक उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इन्दु शर्मा का सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर समाज सेवा करते रहने की शुभकामना व्यक्त की, डॉ. राजकुमार शर्मा ने भी उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में समाज में नि:शुल्क सेवा करते रहने का भरोसा दिलाया। श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि डॉ.राजकुमार शर्मा व आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ.इन्दु शर्मा दोनों ही डॉक्टर दम्पति, मजबूत जीवट व्यक्तित्व वाले हैं कोरोना काल में आप दोनों की सेवाएं आयुर्वेदीय काढ़ा पिलाने एवं आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में मानवीय रही है। उन्होंने डॉक्टर दम्पति से इसी तरह समाज के क्षेत्र में अपनी मानवीय सेवा प्रदान करते रहने की अपील की । इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से डॉ. राजकुमार शर्मा के पिताजी हरिदत शर्मा एवं उनके अनुज डॉ. आलोक शर्मा का भी सम्मान किया गया। डॉ.राजकुमार शर्मा के परिवारीजनों की ओर से इस अवसर पर पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एसडीएम नन्दकिशोर शर्मा,सेवानिवृत्त डीएफओ हरिदत्त शर्मा,चन्द्रशेखर शर्मा, सेवानिवृत्त उपायुक्त महेन्द्रकुमार शर्मा, हरिदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ.आलोक शर्मा,नीरज शर्मा,गायत्री परिवार के वैद्य गिरीश शर्मा,विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डा. सुशील पाराशर,डॉ. सतीश पाराशर, डॉ,सतीश पालीवाल,डॉ. उमेश गोदहन,टीवीएस शोरूम के मालिक शिवलहरी शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद शर्मा ‘जती’, श्री ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी के मनीष तिवारी,डॉ. भगवान सिंह,विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल,समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदार पाराशर,श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा,वाइस प्रिंसिपल बाबूलाल कटारा,समाजसेवी सागर चतुर्वेदी,बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्या अनुराधा शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य लक्ष्मण तिवारी,सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा,अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing