बिहार पटना हाईकोर्ट जस्टिस संदिप कुमार ने नवग्रह आश्रम का दौरा कर आयुर्वेदिक उपचार तथा औषधीय पौधों की जानकारी ली

Support us By Sharing

भीलवाड़ा- पेसवानी, जिले के रायला क्षेत्र में स्थित श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान का रविवार को बिहार पटना हाईकोर्ट जस्टिस संदिप कुमार ने दौरा कर आश्रम की गतिविधियां तथा आयुर्वेदिक उपचार की जानकारी ली।
इस मौके पर जस्टिस भारती उपाध्याय, एक्टींग सीजेएम भीलवाड़ा व सीनियर एडवोकेट प्रफुल्ल तिवारी (नियंत्रक बिहार हाईकोर्ट) भी उपस्थित रहे। आश्रम संस्थापक हंसराज चैधरी ने आश्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक उपचार, औषधीय पौधशाला तथा गौ सेवा में संचालित गौदर्शन गौशाला की संपूर्ण जानकारी दी। सभी मेहमानों ने आयुर्वेद के प्रति रुचि दिखाते हुए आश्रम की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारियां ली तथा आश्रम के सेवा कार्यों की सराहना की। अंत में वैद्य चैधरी ने सभी मेहमानों को नवग्रह आश्रम के साहित्य आयुष्मान भव, कैंसर अनुसंधान किताब तथा आहार किताब भेट की। जस्टिस संदीप कुमार ने नवग्रह आश्रम की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा आश्रम पर आने वाले रोगियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!