शाहपुरा, (पेसवानी) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में शाहपुरा नगर परिषद की पार्षद अपेक्षा सनाढ्य और उनके पति भरत सनाढ्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी मासूम बच्ची भी घायल हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब वे नई दिल्ली से शाहपुरा आ रहे थे। भरत सनाढ्य नई दिल्ली में राष्ट्रीय चेनल में कार्यरत है।
उनकी लग्जरी कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों को अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
पार्षद अपेक्षा सनाढ्य को हादसे में कंधे और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके पति भरत सनाढ्य की पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है। उनकी मासूम बेटी भी इस हादसे में घायल हुई है, जिसके एक फ्रैक्चर की सूचना है। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज जयपुर में चल रहा है।
भरत के पिताश्री डा. कमलेश पाराशर ने बताया कि तीनों घायलों को जयपुर स्थित आवास पर चिकित्सीय देखरेख में रखा गया है। सभी को आराम करने की सलाह दी गई है और उनका इलाज घर पर ही जारी है। चिकित्सकों की एक टीम नियमित रूप से उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
इस खबर के फैलते ही शाहपुरा नगर में सनाढ्य परिवार के प्रति चिंता व्यक्त की जा रही है। स्थानीय नेताओं, शुभचिंतकों और नगर परिषद के सदस्यों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। शाहपुरा के लोगों ने भी पार्षद अपेक्षा और उनके परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की है।