जिलाधिकारी ने की नये यमुना ब्रिज नैनी के मरम्मत कार्यों की समीक्षा

Support us By Sharing

जिलाधिकारी ने मरम्मत अवधि में पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहने तथा डायवर्जन प्लान का कड़ाई से अनुपालन कराने के दिए निर्देश-जिलाधिकारी

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में यमुना ब्रिज नैनी के मरम्मत कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यमुना ब्रिज पर मरम्मत अवधि के दौरान गिट्टी, मोरम एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जिंत रहेगा, नहीं तो सम्बंधित थानाध्यक्ष इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सभी सम्बंधित थानाध्यक्षों को डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए है तथा बैरियर लगाकर उस पर रूर्ट चार्ट/डायवर्जन प्लान लगाये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि मरम्मत के कार्यों में कोई कमी रहती है, तो आपकी जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने मरम्मत कार्यों की प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने समयानुसार कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने फेज-1 कितने कार्य हो चुके है तथा फेज-2 के क्या कार्य चल रहे है, की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, डीसीपी यमुनापार संतोष मीना, क्षेत्राधिकारीगण, आरटीओ, खान अधिकारी एवं सम्बंधित थानों के थानाध्यक्षों सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!