पूर्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में मांडल-सुवाणा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सरपंचों ने मेजा बांध की बाईं व दाईं नहरों के आकस्मिक मेंटीनेंस के लिए बजट आवंटन करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया कि मेजा बांध की राइट मेन कनोल (आरएमसी) व लेफ्ट मेन कनोल (एलएमसी) की हेड से टेल तक बेड सीसी एवं साइड वॉल के मेंटीनेंस की बहुत जरूरत है। दोनों नहरों की जर्जर स्थिति से इस साल किसानों के खेतों में पानी पहुंचना मुश्किल है। इस साल बांध में पानी की अच्छी आवक होने से सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाना है। खेतों तक पानी नहीं पहुंचकर बीच रास्ते में खुर्दबुर्द होने की पूरी संभावना है। पूर्व मंत्री जाट ने कलेक्टर से कहा मेजा बांध की दोनों मेन नहरों एवं इनकी वितरिकाओं एवं शाखाओं माइनर हेड से टेल तक की आकस्मिक रखरखाव के लिए बजट जारी किया जाए। ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माण्डल – सुवाणा अध्यक्ष विकास सुवालका, संगठन महामंत्री प्रकाश गुर्जर, जमनालाल गाडरी, ओम प्रकाश जाट, कांदा सरपंच शिवराज जाट, महुआ खुर्द सरपंच किशन जाट, धनराज जाट आरजिया, मुकेश अगरपुरा, सुवाणा पूर्व सरपंच जीवराज जाट सहित कई ग्रार्मिण व किसान मौजद थे।