स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत नदबई के पहरसर एवं गादोली गांव में की सफाई

Support us By Sharing

नदबई|स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समृद्ध भारत अभियान संस्था द्वारा नदवई ब्लॉक के पहरसर एवं गादौली गॉव में साफ सफाई कर ग्रामीणों को गांव स्वच्छ रखने के लिएप्रेरित किया। पखवाड़े के तहत आगामी दिनों में 02 दर्जन से अधिक गांवों में साफ सफाई एवं श्रमदान का कार्यकराया जायेगा। संस्था के निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि नदबई ब्लॉक के पहरसर एवं गादौली गांवों में ग्रामीणों के सहयोग से प्रमुख मार्गो एवं मौहल्लों में झाडू लगाकर साफ सफाई कराई गई और कचरा एकत्रित कर टैक्टर ट्रॉली के द्वारा सुरक्षित स्थान पर डलवाया गया तथा ग्रामीणों से आग्रह किया कि अपने घरों के आसपास के क्षेत्रोंमें भी साफ सफाई रखें। जहां तक संभव हो प्रतिमाह सफाई का अभियान चलाकर प्रमुख मार्गो एवं मोहल्लों की सफाई कराये। ग्रामीणों को साफ सफाई की महत्वता भी समझाई गई। बाद में सभी ने श्रमदान कर प्रमुख रास्तों में भरे वर्षा जल एवं गन्दे पानी की निकासी भी कराई गई।

इस अभियान में संस्था के पुनीत गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, अनिल गर्ग, पूर्व सरपंच बच्चू सिंह, उत्तम चन्द जैन, महेन्द्र सिंह, मानसिंह, पूर्व चेयरमैनकरनसिंह, प्रदीप सिंह, बलवीर सिंह, मेघश्याम, श्रीमती माडवी,श्रीमती सुशीला , राजवती, विरमा देवी,लीलावती, प्रेमवती का विशेष सहयोग रहा।
गुप्ता ने बताया कि पखवाड़े के तहत नदबई के सहायपुर, लखनपुर, अटारी, टोहिला, गगवाना, रैना, डहरा, खटौटी, बैलारा, कुम्हेर के बौरई, बैलारा कला, बाबूला, सेवर के नगला धर्मसिँह, झारौली, हिण्डौला, विसदा, चितौकरी वैर पंचायत समिति के हलैना, छौंकरवाडा,पाली आदि गांवों में भी स्वच्छता का अभिया नचलाया जायेगा।


Support us By Sharing