जिला कलक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Support us By Sharing

जिला कलक्टर की जनसुनवाई में वीसी से जुडे अधिकारी, समस्या समाधान का दिया आश्वासन

नदबई।जिला कलक्टर की जनसुनवाई में एसडीएम सहित नदबई ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी भी वीसी से जुडते हुए शामिल हुए। जनुसनवाई दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को चिन्हिृत करने व समाधान करने को कहा। वही, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वन करने, सहित खराब फसल की गिरदावरी करने, जर्जर सरकारी भवन व सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव बनाने सहित मौसमी बीमारी की समस्या का समाधान करने को कहा। बाद में वीसी से शामिल एसडीएम ने नदबई क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ब्लॉंकस्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिला कलक्टर को प्राथमिकता से ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। वही, जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए चिन्हिृत व्यक्तियों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, विकास अधिकारी झूठाराम जाट, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, बीसीएमओ डॉँ राहुल कौशिक, सहायक अभियंता आशा मीणा, मनोज चौधरी व शिवसिंह मीणा सहित ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing