हिंडौन में छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक किया गया समापन

Support us By Sharing

विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को किया सम्मानित 

सूरौठ। हिंडौन सिटी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत मंगलवार से चल रही छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा रहे एवं अध्यक्षता एसबीओ हरिओम शर्मा ने की। मुख्य अतिथि मीणा ने समापन समारोह के दौरान विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुए कहा कि हारने वाली टीम निराश न हो और आगे होने वाली प्रतियोगिता में अच्छी मेहनत करके विजय प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जीतने वाली टीम को अगर शिखर पर बना रहना है तो प्रतिदिन मैदान पर मेहनत करनी होगी। अध्यक्षता कर रहे ए सी बी ओ हरिओम शर्मा ने कहा कि जो टीम जिला स्तर पर विजेता रही है वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता की संयोजक एवं प्रधानाचार्य सीमा जादौन व शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में एस डी एम सी सदस्य एवं पूर्व पार्षद नरेश गुर्जर, भामाशाह बल्ली, व्यापार संघ विनोद गोयल, पूर्व पार्षद तारा सिंह, प्रधानाचार्य रतीराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य पाटोदा रामनरी बेनीवाल भी उपस्थित रही। समापन कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व आयोजन कमेटी के वाइस प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद गोयल, गोविंद गुप्ता , विवेक मीना, फील्ड मार्शल विनोद मीणा, प्रियंका शर्मा , मोनिका अग्रवाल, शोभा गुप्ता आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन व शाल उड़ाकर स्वागत किया।
इन टीमों ने प्राप्त किए स्थान
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि हैंडबॉल, खो खो, योग की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें हैंडबॉल 17 वर्ष में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली गुर्जर, द्वितीय स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्री महावीर जी एवं तृतीय स्थान विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ ने हासिल किया। इसी तरह हैंडबॉल 19 वर्ष में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली गुर्जर, द्वितीय स्थान विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुवंशी ने हासिल किया। खो खो 17 वर्ष में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकुंदपुरा, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरारी और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काचरौली ने हासिल किया। इसी तरह 19 वर्ष खो खो में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडरी, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गज्जूपुरा एवं तृतीय स्थान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन सिटी ने प्राप्त किया। 17 वर्ष योग में प्रथम स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय क्यारदा खुर्द, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनेट और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालनपुर ने हासिल किया।इसी प्रकार योग 19 वर्ष में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालनपुर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में फील्ड मार्शल विनोद मीणा का सभी फिजिकल टीचरों ने स्वागत किया। मंच संचालन फिजिकल टीचर देवी सहाय शर्मा ने किया। अंत में संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। अतिथियों के ध्वज अवतरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक महेश तिवारी, युधिष्ठिर भांकर, देवेंद्र शर्मा, राजू, दिगंबर, रज्जो धोबी, भावना चौक, लक्ष्मी, तेज सिंह आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing