अपनी योग्यता और दक्षता के अनुसार पे बैक टू सोसायटी के भाव से करे सहयोग: गोपाल जीनगर

Support us By Sharing

अभियंता संगम ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में भेंट की पुस्तकें, विद्यार्थीयों के कई बेचेज हो सकेगें लाभान्वित

भीलवाड़ा। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भीलवाड़ा में अभियंता संगम भीलवाड़ा इकाई ने भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन ’अभियंता दिवस’ के उपलक्ष में महाविद्यालय की पुस्तकालय में छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी संकायों की इंजीनियरिंग पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर संगम के गोपाल जीनगर ने संक्षिप्त परिचय देते हुए अपनी योग्यता और दक्षता के अनुसार समाज को लौटाने यानी पे बैक टू सोसायटी के भाव से दूसरों को अधिकाधिक सहयोग करने का आह्वान किया। सेवा निवृत दक्ष इंजीनियर जे सी काबरा ने कहा कि बचपन के अभावों में हम दूसरों के सहयोग से पुस्तकें लेकर अपनी इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी की वह आज भी याद है। पुस्तकें भेंट करना बहुत बड़ा सेवा कार्य है जिससे विद्यार्थीयों के कई बेचेज लाभान्वित हो सकेंगे। कॉलेज में वर्तमान में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, कंप्यूटर एवं माइनिंग ब्रांच चल रही हैं। जिसमें एआईसीटीई द्वारा पुस्तकालय में एक निश्चित संख्या में पुस्तक हो इसका ध्यान रखा जाता है। अभियंता संगम भीलवाड़ा के ध्यान में आया कि महाविद्यालय में पुस्तकों की कमी है, इसे देखते हुए अभियंता दिवस उत्सव के उपलक्ष में अभियंता संगम भीलवाडा द्वारा पुस्तकों की कमी को दूर करने के लिए पुस्तक भेंट करने का कार्यक्रम रखा गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग एवं महानगर प्रचारक के साथ अभियंता संगम के गोपाल जीनगर, जे.सी. काबरा, रामनरेश विजयवर्गीय एवं भीलवाड़ा इकाई संयोजक शिव प्रकाश तेली, पी के व्यास, नटवर विजयवर्गीय, लखन मित्तल, मुकेश खोईवाल, बालकृष्ण, राकेश शर्मा, किशन निर्वाण, आदि सहित अभियन्ता संगम से जुड़े विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे अभियंता में भी उपस्थित रहे। अभियंता संगम की भीलवाडा इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शालू गोयल एवं पुस्तकालय प्रभारी मेघा चैधरी को उक्त पुस्तकें भेंट की गईं। संस्थान के प्राचार्य द्वारा इस कार्यक्रम को सराहा गया तथा इसे छात्रों के लिए बहुत उपयोगी भी बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के एटीपीओ प्रकाश चोधरी ने किया एवं रविकांत व्यास ने आभार जताया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!