राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

Support us By Sharing

कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक अनुशासन एवं धैर्यपूर्वक अहंकार को त्यागकर निस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित व समाजहित में सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता हुआ समाज को नवीन दिशा प्रदान करता है। महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार रुप देने में स्वयंसेवकों की महती भूमिका है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं से पहले आप के भाव को आत्मसात् कराता है। कार्यक्रम अधिकारी प्रविन्द्र कुमार ने अभिविन्यास कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के समक्ष योजना के उद्देश्य,कार्य व वार्षिक कैलेंडर की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए डिजिटल युग में स्वयंसेवकों को माई भारत पर रजिस्ट्रेशन तथा डिजिलोकर पर एकाउंट प्रक्रिया से अवगत करवाया। कन्हैयालाल खांट ने कहा कि महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई से प्रशिक्षित स्वयंसेवक समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों को दूर करने में अपना अमूल्य योगदान देवे। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में बताते हुए कहा कि समाज व परिवार में माताओं , किशोरियों और बच्चों की पोषण स्थिति पर ध्यान केन्द्रित कर कुपोषण व एनीमिया को दूर करना है। हम सबको मिलकर संकल्प लेना है ताकि भारत में हर बच्चे,मां और परिवार को पौष्टिक भोजन तथा स्वस्थ भविष्य मिल सकें। स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए पोषण युक्त पढाई जरूरी है। स्वयंसेवकों ने एकस्वर में फास्टफूड से दूरी पोषण है जरूरी का उद्घोष किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की दवाई दी गयी। कार्यक्रम में सहायकाचार्य माखनसिंह मीना डाॅ शाहिना परवीन डाॅ दिलीप कुमार डाॅ धनराज मीना डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर बलवीर सिंह सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing