सवाई माधोपुर, 20 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर विशेष रूप से सक्षम बच्चों एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में जागरूकता हेतु खेल अभियान उडान के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मानटाउन क्लब सवाई माधोपुर में हुआ।
प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत जिला मुख्यालय के अतिरिक्त जिले की विभिन्न तहसीलों के विशेष रूप से सक्षम बच्चों के द्वारा 7 विभिन्न खेलों में भाग लिया गया। जिसमें बैडमिन्टन, कैरम, लंबी कूद, चित्रकला, बोची बॉल, कब्बडी, शॉटपुट शामिल रहें। चेतना दिव्यांग संस्थान, यश दिव्यांग सेवा संस्थान, मुस्कान विशेष विद्यालय, संकल्प विशेष विद्यालय, सरस्वती विशेष विद्यालय, चैतन्य विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त खेलों में हिस्सा लिया गया। प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर गिरीश अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती है। खेल प्रतियोगिताएं हमारी खेल भावना को जागृत करने के लिये होती है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन के बाद संभाग स्तर पर 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक एवं राज्य स्तर पर 16 अक्टूबर के बाद खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर श्रीदाससिंह राजावत, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, ंअतिरिक्त परियोजना समन्वयक शशिकलां, जिला समन्वयक समावेशित शिक्षा अरविन्द शर्मा आदि उपस्थित रहे।