जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण*

Support us By Sharing

डीग में जिला अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित करने के दिए निर्देश

डीग, 20 सितंबर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डीग हरिमोहन मीना ने शुक्रवार को सुबह ही डीग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने सीएससी में निरीक्षण कर आवश्यक कार्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर लेबर रूम, टीकाकरण सुविधाएं, निशुल्क दवा वितरण केंद्र, ओपीडी एवं परिसर में साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क जांच एवं दवा योजना का लाभ आमजन को मिले इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। समय-समय पर दवा स्टॉक की जांच कर समय पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर ने उपस्थित मरीजों से संवाद कर योजनाओं में मिल रहा है लाभों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा की संवेदनशीलता के साथ रोगियों को केंद्र और राज्य सरकार की समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जाए। इस दौरान मरीजों ने बताया कि डॉक्टर नियमित रूप से उपचार कर रहे हैं और इलाज भी बेहतर मिल रहा है।

कलेक्टर ने सीएचसी भवन के हालात, सोनोग्राफी मशीन, एक्सरे उपकरण, 37 प्रकार की जांच, अस्पताल की सीलिंग पर सीलन एवं डीग में जिला चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने चिकित्सकों के लिए क्वार्टर्स के लिए जगह चिन्हित करने की बात कही। इसके अतिरिक्त श्री मीना ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित एंटी लारवा एक्टिविटी, समस्त चिकित्सा अधिकारियों को जिले में सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीग डॉ मानसिंह, सीएचसी इंचार्ज डॉ जितेंद्र सिंह, एकाऊन्ट आफिसर अमित गोयल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बच्चू प्रसाद सहित अन्य चिकित्सा कार्मिक एवं आमजन मौजूद रहे।

 


Support us By Sharing