नो बैग-डे के अवसर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 21 सितंबर । जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार जिले के समस्त विद्यालयों में शनिवार को नो बैग-डे के अवसर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु शनिवारीय “नो बैग डे” के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों व अभिभावकों में जागरूकता उत्पन करने हेतु इससे संबंधित मोटिवेशनल लघु वीडियो फिल्म दिखाई गई। साथ ही ट्रैफिक रूल्स जागरूकता से जीवन में होने वाले लाभों के विषय में उपयोगी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई तथा इस विषय पर सभी विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में जिले के करीब 66 हजार विद्यार्थियों, एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों तथा विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया की नो बैग डे के अवसर पर प्रत्येक शनिवार को राजकीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर कार्यशाला में विभिन्न दैनिक जीवन में उपयोगी विषयों पर लघु वीडियो फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवम् पदेन जिला परियोजना समन्वयक , समग्र शिक्षा कृष्णा शर्मा द्वारा जिले के समस्त संस्था प्रधानों व समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर जिला कार्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग अलग विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।


Support us By Sharing