रामायण के माध्यम से हमें विश्वास कि शक्ति एवं प्यार व दया की सीख मिलती है – टकसालिया

Support us By Sharing

डीग 21 सितंबर| रामायण के माध्यम से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत,विविधता में एकता ,ऐश्वर्य से बढ़कर रिश्ते ,अच्छी संगति का महत्व ,सच्ची सेवा और और विश्वास एवं प्यार व दया की सीख मिलती है।यह वाक्य शनिवार को मुख्य बाजार स्थित शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के नीचे श्री रामलीला महोत्सव के बल्ली पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया ने कहे।

कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ग्रामेष्ठी ने वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ पूजा अर्चना कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा शिवराम दास जी महाराज ने कहा कि रामायण पिता ,पुत्र ,पति ,पत्नी भाई-बिहन और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों के आदर्श पेश करती है। प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों को रामलीला के माध्यम से इन आदर्शों को जानकर अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करने का मौका अवश्य देना चाहिए।आज हम अपनी संस्कृति को भूलते हुए जा रहे है।
विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर पीतम दास बगीची के मंहत बाबा कृष्णानंद सरस्वती,उप सभापति मनोहर लाल शर्मा,दाऊ दयाल नसवारिया,मोहन बंशी वाले,मनोज बीडी वाले, हरि गोविन्द कन्हैया पन्डित नाहारौली वाले,पंकज सौखिया,गौरी शंकर पाराशर,रामलीला कमेटी के अधिष्ठाता अन्नू नाहरौली वाले,जगदीश टकसालिया,रामलीला कमेटी के उप अधिष्ठाता जीतेन्द्र पाराशर जीतू ग्रामेष्ठी,पूरन बंसल,पिन्टल गुरु,पार्षद नीरज कपासिया,नीटू पाराशर, पूर्व पार्षद रघुवीर गुर्जर,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रमोहन लाला वशिष्ठ,पार्षद राहुल लवानिया,बबली इकलेरा,पार्षद प्रतिनिधि गिरिश शर्मा ,पंकज पाराशर,पार्षद प्रतिनिधि गौरव सोनी,मोहित पाराशर,बृजमोहन शर्मा,गणेश पाराशर,तुषार कौशिक, इन्जिनियर नीरज पाराशर,कन्हैया शर्मा,सुगन फौजी,विवेक पाराशर,हरपाल सौलंकी,ओमा शर्मा, सर्वेश अरोड़ा,धर्मेंद्र उपाध्याय,पवन शर्मा ,राहुल पाराशर,रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Support us By Sharing