श्री महावीर जी में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 26 सितंबर से होगी शुरू

Support us By Sharing

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्री महावीर जी में हुई सर्व समाज की बैठक 

सूरौठ। श्री महावीर जी में 26 सितंबर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सर्व समाज के लोगों एवं भामाशाहों की बैठक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्री महावीर जी में आयोजित की गई। बैठक में टूर्नामेंट में राज्य भर से आने वाली छात्रा खिलाड़ीयों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। प्रतियोगिता की संयुक्त संचालन सचिव एवं प्रधानाचार्य मुकुट कुमारी गुर्जर व जिले के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा करौली जिले को आवंटित छात्रा वर्ग की 68वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल 17/19 वर्ष खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्री महावीर में होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 50 जिलों की 17/19 वर्ष हैंडबॉल की 104 टीमों के 1664 छात्रा खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक में तय किया कि बाबूलाल गुर्जर व सरपंच प्रतिनिधि आराम सिंह गुर्जर द्वारा प्रथम दिवस एवं त्रिलोक चंद मीना दानालपुर द्वारा अंतिम दिवस का भोजन दिया जाएगा। बैठक में अकबरपुर सरपंच महेंद्र गुर्जर ने उद्घाटन व समापन में टेंट व्यवस्था एवं खेल मैदान निर्माण व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के यात्री निवास प्रबंधक नेमीचंद पाटनी, कमलाबाई ट्रस्ट के संजय छाबड़ा एवं घनश्याम शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में आने वाली छात्रा खिलाड़ियों के लिए निशुल्क आवास की व्यवस्थाएं की जावेगी। कैप्टन मोहर सिंह चादनगांव द्वारा आर ओ पानी कैंपर, चादनगांव सरपंच लक्ष्मण की तरफ से माइक व्यवस्था, राजेश भगत द्वारा एक दिन का भोजन एवं अन्य भामाशाह द्वारा आर्थिक सहयोग करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में हरिचरण पटेल, महेंद्र सरपंच अकबरपुर, व्याख्याता बाल सिंह, बैद्यनाथ गोयल, त्रिभुवन शर्मा, मगन भारद्वाज, बाबूलाल उमराव, राजेश भगत, खेम सिंह, सरपंच लक्ष्मण जाटव, श्याम, नरसीराम, समय सिंह, रामप्रसाद गुर्जर, कैलाश चंद गुर्जर, जसवंत सिंह, समंदर सिंह, पीटीआई अमर सिंह, राधा सिंघल, धीरज गुर्जर, राकेश गोयल, वाइस प्रिंसिपल दिनेश मीणा, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष रामकेश मीणा, भूपेंद्र सिंह एवं समस्त एस डी एम सी सदस्यों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में तय किया गया कि शांति व्यवस्था में पुलिस व प्रशासन के अलावा स्थानीय स्तर पर भी वालंटियर्स रखे जाएंगे। राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाली खिलाड़ी छात्रोंओ की आवास व्यवस्था यात्री निवास व कमलाबाई आश्रम छात्रावास में रखी गई है। प्रतियोगिता दो स्थानों के 8 खेल मैदानो पर आयोजित होगी।


Support us By Sharing