जब जागो तब सवेरा

Support us By Sharing

परम पूज्य पवित्रमति माताजी का मंगल प्रवचन

कुशलगढ| नौगामा में 10 लक्षण पर्व के उपरांत आज रविवार को पवित्र मती माताजी करण मति, गरिमा मती के सानिध्य में वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान नेमिनाथ भगवान 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी मैं अभिषेक शांति धारा हुई, अभिषेक के बाद जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा चातुर्मास पंडाल में सामूहिक रूप से बड़े भक्ति भाव से पूजन की गई पूजन के बाद 5,7,10,16 उपवास करने वाले प्रतिभागियों द्वारा अपने विचार एवं उपवास की महिमा एव अपने अनुभव बताऐ, आज रिद्धि पंचोली प्रवीण पंचोली सुपत्री 16 उपवास करने के उपलक्ष में उनसे घर विशाल शोभा समवशरण होते हुवे चातुर्मास पंडाल स्थल पहुंची। जहां पर माताजी को श्रीफल भेट आशीर्वाद प्राप्त किया। आज उनकी ओर से स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया एवं श्री समाज द्वारा उनका बहूमान किया गया आज चातुर्मास पंडाल में चातुर्मास अध्यक्ष निलेश जैन राजेंद्र गांधी नरेश जैन द्वारा मुकुट सप्तमी पर जैन पाठशाला के छात्रों ने जो उपवास किए थे उन सभी छात्रों को श्री समाज द्वारा सम्मानित किया गया एवं पुरस्कार का प्रदान किया गया मंगलाचरण के बाद बाहर से पधारे हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि चातुर्मास के दिनों में 10 लक्षण के उपलक्ष में सभी युवा वर्ग ने नियम, उपवास कर अपनी साधना बडाई सभी को हमारा बहुत-बहुत आशीर्वाद सभी को अपने व्रत उपवास कर अपनी साधना को बढाना चाहिए उन्होंने कहा कि जब जागो तब सवेरा यह मनुष्य भव मिला है अपने अच्छे कर्म करो इस भव के साथ-साथ अगला भव भी सुधर जाएगा कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र गांधी भरत पंचोली मुकेश गांधी द्वारा किया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!