पूर्व विधायक जोगिन्दर अवाना के खिलाफ मामला दर्ज, करीब 22 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप

Support us By Sharing

पीडित का आरोप- नौकरी का झांसा देकर 6 लाख व खान में साझेदारी के एवज में लिए 10 लाख, मजदूरी वेतन नही देने का भी आरोप

नदबई के पूर्व विधायक जोगिन्दर अवाना पर धोखाधडी कर करीब 22 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव डहरा निवासी महेशचंद पुत्र मोतीराम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो डहरा निवासी पीडित युवक महेशचंद, बंशी पहाड़पुर में स्थित पूर्व विधायक जोगिन्दर अवाना की खान संख्या 22 पर मुनीम पद पर कार्य कर रहा। इसी दौरान करीब दो साल पहले पूर्व विधायक ने पीडित को खान में साझेदारी बनाने का झांसा देकर दस लाख व सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी लगाने का झांसा देकर छह लाख रुपए लिए। सचिवालय में नौकरी नही लगने पर पीडित ने पूर्व विधायक से राशी वापिस करने को कहा। लेकिन, पूर्व विधायक ने पीडित से लिए सोलह लाख रुपए सहित मजदूरी बेतन के करीब पांच लाख 72 हजार रुपए देने से मना कर दिया। पीडित का आरोप है कि- राशी मांगने पर पूर्व विधायक ने पीडित को जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते डहरा निवासी पीडित महेशचंद ने पूर्व विधायक के खिलाफ लखनपुर थाना पुलिस में करीब 22 लाख रुपए की धोखाधडी करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज कर लखनपुर थाना पुलिस जांच पडताल में जुट गई।


Support us By Sharing