अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश भावना भार्गव ने किया जिला कारागृह एवं संप्रेषण गृह का निरीक्षण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 23 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को कार्यवाहक अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भावना भार्गव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव समीक्षा गौतम द्वारा जिला कारागृह तथा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक जेलर महेश शर्मा मौके पर उपस्थित पाये गये। कार्यवाहक अध्यक्ष भावना भार्गवएवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने कार्यवाहक जेलर महेश शर्मा से जिला कारागृह में बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम व पता, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की मात्रा व गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधा आदि के बारे में पूछताछ की।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदीजनों से उनके मुकदमे, परिजनों से मिलने के समय के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने कार्यवाहक जेलर को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने एवं जिला जेल में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय पर समुचित विधिक सहायता प्रदान की जा सके।
मौके पर उपस्थित कार्यवाहक जेलर महेश शर्मा ने बताया कि कारागृह में कुल 81 बंदी है। निरीक्षण के दौरान सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। दौराने निरीक्षण असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल वीरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. मनोज गर्ग, पीएलवी मगनलाल मीना एवं कारागृह स्टाफ उपस्थित रहे।
साथ ही भावना भार्गव कार्यवाहक अध्यक्ष एवं समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया। राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में बाल अपचारियों की संख्या, उनके कौशल विकास के लिये की जा रही गतिविधियों, उनके अध्ययन, कंप्यूटर शिक्षा, उनकी स्वास्थ्य जांच, भोजन-पानी की व्यवस्था, आवासित बालकों की काउंसलिंग हेतु परामर्शदाता, आवासित बालकों का पूरे दिन का शेड्यूल, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। दौराने निरीक्षण कुल 11 बाल अपचारी पाये गये।
इस अवसर पर प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविन्द कुमार, काउन्सलर गिर्राज शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


Support us By Sharing