जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को परेड ग्राउण्ड में किया जायेगा आयोजित

15 जून से 21 जून तक विभिन्न स्थानों पर योग सप्ताह का किया जायेगा आयोजन

इस बार योग दिवस की थीम ‘‘हर घर-आंगन योग’’ रखा गया है

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में 21 जून, 2023 को आयोजित होने वाले नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘हर घर-आंगन योग’’ रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में बताया गया कि 15 जून से 21 जून, 2023 तक जनपद में विभिन्न स्थानों पर योग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जून से 21 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों, न्याय पंचायतों, स्थानीय निकायों एवं नगर निगम के प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया जायेगा। बैठक में यह भी कहा गया कि 15 जून से 21 जून तक आयोजित योगा कार्यक्रम के तहत योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें। 21 जून को योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउण्ड में किया जायेगा।जिलाधिकारी ने परेड ग्राउण्ड पर साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, साउण्ड सिस्टम, एलईडी की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने योगा कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट, सैण्ड आर्ट भी बनाये जाने के लिए कहा है। स्वीमिंग पुलों व बोट क्लब पर वाटर योगा भी आयोजित किए जाने के लिए कहा है। अमृत सरोवरों, स्मृति वाटिका, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, थानों तथा स्कूलों में भी योगा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित करने के लिए कहा है, जिससे कि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सके तथा योगा का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने योगाभ्यास कराने के लिए प्रशिक्षित लोगो की टीम लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि लोगो को योगाभ्यास के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पाण्डे, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेदीक अधिकारी डाॅ0 शारदा प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!