ग्राम पंचायत हथडोली में व्याप्त समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों ने डाॅ किरोड़ी लाल मीणा से की मुलाकात

Support us By Sharing

सवाईमाधोपुर। ग्राम पंचायत हथडोली में व्याप्त समस्याओं को लेकर के ग्राम पंचायत हथडोली वासियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ किरोड़ी लाल मीणा से जयपुर जाकर मुलाकात की। पंचायत वासियों ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से फसल खराबै को लैकर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित कर गिरदावरी करवाने का निवेदन किया। ग्राम पंचायत हथडोली के ग्राम जटावती,हथडोली, सहरावता, बासडानदी, सवासानदी को आपस में जोड़ने वाली रोड के खस्ताहाल के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर नविनिकरण और डामरीकरण करवाने के बारे में निवेदन किया। ग्राम हथडोली से ग्राम महेशरा तक के 3 किलोमीटर रोड़ का डामरीकरण करवाने के लिए, ग्राम बासडानदी से ग्राम जटावती तक 4 किलोमीटर रोड़ का डामरीकरण करवाने के लिए, बासडानदी से सवासानदी तक के 4 किलोमीटर रोड़ का डामरीकरण करवाने और जटावती से हथडोली तक बनाये गये रोड के गांरटी पिरीयड में ही टूट जाने को लैकर अपनी समस्याओं से कृषि मंत्री को अवगत करवाया। साथ ही हथडोली से जटावती तक पंचायत मुख्यालय पर जाने वालै रोड पर जगह जगह बजरी के डेरे करके रास्ता अवरूद्ध करने वालै बजरी माफियाओं को पाबंद करवाने का भी निवेदन किया। ग्राम पंचायत हथडोली के ग्राम जटावती में लगभग 200 बिघा में लगी हुई हरी भरी नर्सरी को लोग काटकर नष्ट कर रहै हैं और जिम्मेदार लोग कोई उपाय नहीं कर रहे हैं इसकी सुरक्षा के लिए उचित उपाय करवाने के लिए भी डाॅ साहाब को अवगत करवाया। शहीद सरपंच रघुवीर मीणा फाउंडेशन के अध्यक्ष भैरूलाल मीना पूर्व हथडोली सरपंच नै बताया की हम ग्राम पंचायत हथडोली की अनेक समस्याओं के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी, राज्यमंत्री डाॅ मंजू बाघमार से, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से, सड़क परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा से, बजरी खनन के अवैध कारोबार के सम्बन्ध में खनन सचिव आंनदी से और मुख्य सचिव राजस्थान सरकार से मुलाकात की और समस्त समस्याओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!