समाज के भामाशाह गरीब एवं दिव्यांगजनों की मदद के लिए आयें आगे – लोकबंधु
भरतपुर, 13 जून। तहसील रूपवास के ग्राम रामपुरा निवासी दिव्यांग दुरब सिंह को स्वावलंबी बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन की पहल पर ऑटो ऋण स्वीकृत कराकर क्रय किये गये ऑटो की चाबी जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा मंगलवार को कलैक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग दुरब सिंह को सौंपी।
ज्ञातव्य है कि दिव्यांग दुरब सिंह ने अपनी पीड़ा तत्कालीन जिला कलक्टर आलोक रंजन को बताते हुए कहा कि वह 80 प्रतिशत दिव्यांग है और किराए पर ऑटो लेकर चलाता है उसकी इच्छा है कि वह अपना खुद का ऑटो खरीदें, जिससे किराए पर लिये गये ऑटो के पैसों की बचत से वह अपने परिवार का बेहतर पालन पोषण के साथ ही अपने बच्चों को अच्छी दिला सके। उसकी बात को तत्कालीन जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए एलडीएम भूपेन्द्र जैन को दुरब सिंह की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देश दिये जिस पर एलडीएम जैन ने दुरब सिंह की ऋण पत्रावली तैयार कराकर एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में पहुंचाई और लगातार मॉनिटरिंग के पश्चात एसबीआई शाखा रूपवास द्वारा नया ऑटो खरीदने के लिए लोन स्वीकृत किया गया। दिव्यांग दुरब सिंह को ऋण स्वीकृत होने के पश्चात उसके सामने समस्या आने पर वह वर्तमान जिला कलेक्टर लोकबंधु को अपनी पीड़ा बताने के लिए कार्यालय पहुंचा और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिला कलक्टर ने उसकी समस्या का समाधान कर ऑटो दिलवाया और मंगलवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने दुरब सिंह को बधाई दी व ऑटो की चाबी प्रदान करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि 80 प्रतिशत दिव्यांग दुरब सिंह ने अपने बुलंद हौसलों से समाज के अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में है कि उसने अपनी लगन एवं मेहनत से परिवार के स्वावलंबन एवं स्वरोजगार अपनाकर बेरोजगार युवाओं को अपना स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि समाज के पीड़ित एवं शोषित वर्ग के लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।
दिव्यांग ऑटो चालक दुरब सिंह ने जिला कलेक्टर लोकबंधु का आभार व्यक्त किया और लोगों से आह्वान किया कि कठिनाइयों का डटकर सामना करना चाहिए कठिनाइयां इंसान को सही मायने में जीवन जीने का अनुभव प्रदान करती हैं।
P. D. Sharma