सूरौठ। थाना सूरौठ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात्रि को अंतरराज्यीय डकैत गुलाब गुर्जर उर्फ गुल्ला के एक और साथी फतेह सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फतेह सिंह उर्फ फत्ते के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में नकबजनी, लूट, चोरी आर्म्स एक्ट के 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सूरौठ थानापुलिस को सूचना मिली कि हाल ही डांग क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए अंतर राज्यीय डकैत गुलाब गुर्जर की गैंग में काम करने वाला साथी फतेह सिंह गुर्जर बयाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। इस पर सूरौठ थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने रात्रि को दो टीम गठित कर बयाना क्षेत्र के गांव कपूरा, ढहरका, पहरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। सूरौठ पुलिस ने बयाना क्षेत्र में रसेरी मोड के पास से फतेह सिंह गुर्जर को दबोच लिया। फतेह सिंह को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा, कांस्टेबल अमीर सिंह, रामसहाय एवं रामनारायण की विशेष भूमिका रही। एसपी उपाध्याय ने बताया कि भरतपुर जिले के बयाना थाने के गांव ढहरका निवासी फतेह सिंह गुर्जर के खिलाफ सूरौठ, बयाना, हिंडौन, चिकसाना, शिप्रा पथ जयपुर सहित कई थानों में नकबजनी,लूट, चोरी, चेन स्नेचिंग एवं आर्म्स एक्ट के 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फतेह सिंह दो तीन महीने पहले आंध्रप्रदेश के हैदराबाद शहर में डकैत गुलाब सिंह के साथ महिला से चैन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार हुआ था तधा कुछ दिन पहले ही हैदराबाद जेल से जमानत पर छूट कर आया था। फतेह सिंह बयाना एवं सूरौठ क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
डकैत गुलाब गुर्जर को जेल भेजा
डांग क्षेत्र के गांव ताली के पास से गिरफ्तार किए गए डकैत गुलाब गुर्जर को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।