राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा आदर्श ग्राम वडलीपाडा में 50 परिवारों में आम के पौधे वितरित


कुशलगढ| राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा आदर्श ग्राम वडलीपाडा में 50 परिवारों में आम के पौधे वितरित किए गए। गांव वडलीपाड़ा वनवासी कल्याण परिषद का आदर्श ग्राम माना जाता है इस ग्राम में कल्याण आश्रम ने गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर अनेकों प्रकार के कार्य किए हैं! जिसमें विगत कई वर्षों से निम्न प्रकार से कार्य निर्माण हुए हैं! (1) एनिकट निर्माण, (2) निजी कुप गहरीकरण, (3) प्रत्येक राशन कार्ड के आधार पर पूरे गांव में 306 शौचालय निर्माण कर शौचालय मुक्त गांव का दर्जा प्रदान किया है। आदि कार्य कल्याण आश्रम द्वारा किए गए आज पर्यावरण एवं आर्थिक स्थिति मजबूत हो उस दिशा में पूरे गांव के 50 परिवारों में आम की अच्छी क्वालिटी लंगड़ा किस्म आदि प्रकार के आम के पौधे वितरित किए गए यह गांव पूरे क्षेत्र में कल्याण आश्रम के अथक प्रयासों से आज इस गांव को प्रेरणा के तौर पर जाना जाता है यहां पर कल्याण आश्रम का संस्कार केंद्र भी संचालित होता है जहां पर छोटे छोटे बच्चे जो शुरू से नीव मजबूत हो ताकि आगे जाकर रुके नहीं एवं वर्तमान समय में संस्कार खत्म होते जा रहे हैं जिसको देखते हुए कल्याण आश्रम संस्कारों से परिपूर्ण केंद्र का संचालन करता है आज कल्याण आश्रम के विभाग संयोजक एवं ग्राम विकास के प्रमुख भरतजी कुमावत के नेतृत्व में पौधे बांटे गए। उपस्थित कार्यकर्ताओं में वेस्ताराम वसुनिया बहादुरसिंह भाभौर बहादुरसिंह मच्छार रामचंद्र वसुनिया रायचंद भाई दिलीप बापू रूपसिंह वालू भगत मुकेश गलियां भगत आदि कई कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने दी।

यह भी पढ़ें :  रंगो से सरोबार हुआ तलवाड़ा कस्बा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now