वर्ल्ड फ़ार्मासिस्ट-डे मनाया

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 25 सितम्बर। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तत्वावधान में बुधवार को देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र पर विश्व फ़ार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।
इस मौक़े पर केंद्र ऑनर व मुख्य फ़ार्मासिस्ट श्रीमती तनुषा शर्मा ने जन औषधि केंद्रों पर कार्यरत फ़ार्मासिस्ट साथियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया तथा केक काटकर मुँह मीठा कराया। श्रीमती तनुषा ने बताया कि किसी भी मरीज के उपचार के दौरान एक प्रशिक्षित व अनुभवी फ़ार्मासिस्ट डॉक्टर एवं रोगी के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होता है जो सही दवा को सही मात्रा में उचित समय पर रोगी को लेने की सलाह देता है। जिसके फलस्वरूप बीमार को ठीक होने में मदद मिलती है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि जन औषधि की ब्रांडेड क्वालिटी वाली सस्ती दवाओं से रोगियों को उपचार में काफ़ी मदद मिल रही है और उनका इलाज का खर्च कम हो रहा है।
सर्किट हाउस रोड पर अपेक्स रणथंभोर सेविका हॉस्पिटल के पास स्थित जन औषधि केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में फ़ार्मासिस्ट मोहम्मद हनीफ़, जयराम सेनी, सोयल ख़ान, प्रणय शर्मा, अरविंद महावर, योगेन्द्र शर्मा, मोहित शेरावत आदि सहित स्टाफ़ सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर फ़ार्मासिस्टो ने सरकार से उनकी समस्याओं पर विचार करने और भेषज कल्याण बोर्ड गठित करने की माँग भी की।


Support us By Sharing