सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें: जिला कलक्टर

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 26 सितम्बर। कानून व्यवस्था, राजस्व, बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन प्रगति सहित अन्य बड़े प्रोजेक्ट योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड कार्यालय कक्ष में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ की।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें। लाभार्थी एवं आमजन से व्यवहार अच्छा रखें। भाषा संयमित एवं मृदु हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समय पर करें। 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले अभियान के तहत विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमन्त जाति के व्यक्तियों को भू-खण्ड के पट्टे दिए जाने के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी संयुक्त हस्ताक्षर से प्रस्ताव बनाकर भिजवाए।
उन्होंने इस दौरान जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए सभी गांवों को उक्त योजना से जोड़कर लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-जल उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आमजन को नियमित रूप से जलापूर्ति करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
वहीं उन्होंने कृषि एवं घरेलु कार्यो के लिए किए जा रहे विद्युत आपूर्ति की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं में सड़कों के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने ईसरदा बांध के कार्य की एवं उससे लाभांवित होने वाले ग्राम के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालयों का निरीक्षण कर विभिन्न अनुभागों की जांच की।
इस उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा, एईएन जलदाय विभाग विशु शर्मा, एईएन विद्युत विभाग पवन मीना, सीडीपीओ गौतम रिशी मीना, जेईएन जितेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing