भागवत कथा में सजाई वामन अवतार की झांकी

Support us By Sharing

सूरौठ। कस्बे के उदासी का बाग मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के दौरान शनिवार को वामन अवतार की सजीव झांकी सजाई गई। इस अवसर पर भागवत आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि जब पृथ्वी पर पाप अधिक बढ़ जाता है तो पपियो का संहार करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। कथा के दौरान वामन अवतार प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया गया। आचार्य ने कहा कि भगवान सहायता उसकी करता है जो व्यक्ति कर्म करता है। कथा के दौरान आचार्य ने विभिन्न नरकों का वर्णन किया। आचार्य ने कहा कि शास्त्रों में लिखा गया है कि पुत्र एवं पुत्रियों को को समय-समय पर सुंदर उपदेश देना चाहिए। कथा सुनने के लिए पांडाल में काफी श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर भजन संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।


Support us By Sharing