सूरौठ। विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित प्रथम श्रेणी राजकीय पशु चिकित्सालय में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 50 जानवरों को एंटी रैबीज टीके लगाए गए। शिविर प्रभारी डॉ विजेंद्र सिंह वर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रेबीज जैसी भयानक, लाइलाज बीमारी के प्रति आमजन पशुपालकों को जागरूक करने के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 50 पालतू कुत्ते और निराश्रित कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन का टीका लगाया गया। शिविर प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित हुआ। शिविर पश्चात पशुपालक गोष्टी आयोजित कर रेबीज बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि यह एक वायरस जनित बीमारी है। यदि किसी भी पुरुष,महिला, बच्चों को यदि कोई कुत्ता काट ले तो घबराए नहीं तुरंत ही मेडिकल चिकित्सक से संपर्क कर पोस्ट एक्स्पोज़र एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन शिविर में पशु चिकित्सा सहायक विष्णु दत्त शर्मा का भी सहयोग रहा।