राजेन्द्र प्रसाद, नरेश कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा को मिले पुस्तैनी आवासीय मकान के पट्टे
सवाई माधोपुर, 13 जून। पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत तारनपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद, नरेश कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा को काफी समय से उनके पुस्तैनी आवासीय मकान के पट्टे की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत तारनपुर में आवेदन भी कर रखा था किन्तु पट्टा नहीं बन पा रहा था।
जब उन्हें समाचार पत्रो के माध्यम से पता चला कि राजस्थान सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप के साथ-साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर भी लगा रही है जिनमें लम्बित पट्टों के निस्तारण का कार्य भी किया जा रहा है।
इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत तारनपुर में लगाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पहुंचकर गांव के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस पर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पट्टे की फाइलों की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद, नरेश कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा को मौके पर ही उनके पुस्तैनी आवासीय मकान के पट्टे जारी किए गए।
शिविर में इतनी आसानी से पट्टे मिलने पर उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को इन शिविरों के आयोजन करने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।