स्कूली बच्चों ने किया जन औषधि केंद्र का अवलोकन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। हैल्थ वेलनेस प्रोग्राम के तहत अलीगढ़ के पीएमश्री विद्यालय से आये स्कूली छात्र छात्राओं ने शनिवार को यहाँ देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र का अवलोकन किया। केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में ऐसे 13 हज़ार से अधिक केंद्र कार्यरत है जहां बाज़ार की तुलना में 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक कम क़ीमत पर सभी तरह की एलोपैथी दवाएँ एवं सर्जिकल आइटम उपलब्ध है। इन केंद्रों पर एक रूपये में सेनेटरी नैपकिन व मात्र 185 रुपये में 500 ग्राम पोषण का पैक उपलब्ध है। इसके अलावा केंद्र सरकार की पहल पर सौंदर्य प्रसाधन व अन्य दैनिक उपयोगी चीजें भी बाज़ार से बेहद कम क़ीमत पर उपलब्ध कराई गई हैं। जिनकी ख़रीदारी से लोगों का काफ़ी पैसा बच रहा है। इस मौके पर केंद्र की ओर से सभी छात्र-छात्राओं व दल के साथ आये अध्यापकों को सेनेटरी नैपकिन व पोषण के पाउच निःशुल्क वितरित किए गए।


Support us By Sharing