सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में शनिवार को राम जन्म की लीला का मंचन किया गया।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया के राम जन्म की लीला में जैसे ही राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के जन्म की सूचना अवध में फैली चारों तरफ से बधाईयों की धूम मची गई। इस अवसर पर व्यास गद्दी पर विराजमान व्यास ने मधुर मधुर बधाईयों से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। इसके बाद रावण, कुंभकरण और विभीषण के जन्म की लीला का भी मंचन किया गया। रावण, कुंभकरण, विभीषण को ब्रह्मा ने वरदान दिया। रावण एवं मंदोदरी विवाह की लीला में प्राइवेट एवं रावण की हास्य जुगलबंदी को देखकर दर्शन खूब आनंदित हुए। इससे पूर्व स्कूल शिक्षा परिवार के जिला मंत्री उमेश कुमार शर्मा ने सब सपत्नीक गणेश जी, मां शारदा एवं भगवान विष्णु व लक्ष्मी की आरती करके लीला का मंचन प्रारंभ कराया।
समिति अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवम महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को अहिल्या उद्धार एवं ताड़का वध की लीला होगा जिसमें गंगा के पांडों की हास्य जुगलबंदी, पुष्प वाटिका का मनोरम दृश्य, दशरथ विश्वामित्र का औजपूर्ण संवाद, विश्वामित्र एवं वशिष्ठ संवाद विशेष आकर्षण रहेंगे।