शाहपुरा|मदन लाल काबरा चेरिटेबल ट्रस्ट शाहपुरा के तत्वावधान में सेन समाज के छात्रावास में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कृष्णा हॉस्पिटल, भीलवाड़ा और गोमा बाई नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें आँखों के इलाज और सामान्य स्वास्थ्य जांच की सेवाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केश कला बोर्ड मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नंद किशोर वर्मा और मुख्य उप शासन सचिव मेघराज सिंह पंवार उपस्थित रहे। फिल्म अभिनेता डॉ. दयाराम भाटी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। बतौर अतिथि के भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हेयालाल धाकड़, पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानचंद धाकड़, सेन समाज के जिला अध्यक्ष महावीर सेन सहित अन्य मौजूद रहे।
मदन लाल काबरा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कैलाश काबरा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक साल कई निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। आज शिविर में 150 मरीजों की आँखों की जांच की गई, जिनमें से 70 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन मरीजों को 30 सितंबर को सुबह 9.30 बजे शाहपुरा से कृष्णा हॉस्पिटल, भीलवाड़ा ले जाया जाएगा, जहाँ डॉ. कैलास काबरा और उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा, 200 मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 50 मरीजों को ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया।
शिविर के आयोजन में धाकड़ समाज के प्रमुख ज्ञानचंद धाकड़, सेन समाज के जिला अध्यक्ष महावीर सेन, श्री श्याम सेवा समिति देवरिया के अध्यक्ष धर्म प्रकाश शर्मा, और श्री कृष्णा सुदामा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नैनाकिसन व्यास, पत्रकार रवि व्यास का विशेष योगदान रहा।
शिविर के अंत में मदन लाल काबरा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कैलाश काबरा ने कृष्णा हॉस्पिटल टीम के मैनेजमेंट हेड गोपाल कृष्णा शर्मा और गोमा बाई नेत्रालय के मैनेजमेंट हेड मुकेश मेहता सहित उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग ट्रस्ट के इस प्रयास को सफल बनाने में सहायक रहा और भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।
इस शिविर को सफल बनाने के लिए शाहपुरा वासियों का सहयोग और समर्थन भी उल्लेखनीय रहा। शाहपुरा के लोगों ने बड़ी संख्या में शिविर में भाग लिया और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। ट्रस्ट ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी समाज के हित में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।