स्वयंसेवकों ने किया सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण एवं ली स्वच्छता की शपत

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी|युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में स्वयंसेवक रिजुल गर्ग के निर्देशन मे राजकीय अस्पताल में कार्यक्रम किया गयाl शिवाजी युवा मंडल, मिर्जापुर गंगापुर सिटी से जुड़े माय भारत वॉलिंटियर्स ने राजकीय अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में बेस्ट प्लास्टिक एकत्रित कर स्वच्छता श्रमदान किया गयाl इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष राहुल जागा ने कहा की अतिथि के रूप में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजेंद्र गुप्ता ने अपने विचार में व्यक्त किया कि स्वच्छता ही स्वस्थ भारत का संदेश है यह कार्यक्रम अति प्रशंसनीय हैl सभी शहर वासियों को आगे आकर स्वच्छता पर जोर देना चाहिए अपने आसपास जगह पर साफ सफाई रखें जिससे गंदगी ना हो और बीमारी भी नही फेलेl हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉ हरि सिंह मीणा ने भी भागीदारी निभाई कहा देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता पर विशेष अभियान चला रखा हैl इसी बीच युवाओं को अपने विचार में प्रेरित कर कहा युवा ही तो विकसित देश का भविष्य है और बताया आम नागरिक को भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जिससे स्वयं मानसिक तनाव से एवं शारीरिक रोग से भी स्वस्थ रह सकता हैl और युवाओं से आग्रह किया हमे नित्य प्रतिदिन उठकर योग प्राणायाम जैसी प्रतिक्रिया अवश्य ही करनी चाहिएl हम खुद साफ सुथरा रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे इसी प्रकार से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगाl अस्पताल मे सभी को स्वच्छता पर जागरूक एवं शपत दिलाई गयीl सभी युवा मंडलों के सदस्यों की अतिथियों ने बड़ी प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दीl इस दौरान संजय प्रजापत, सुरेंद्र कुशवाह, राजकुमार जागा, नितेश महावर, मयंक, राजपाल मीना, अंकेश सैनी, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन चेतन गुप्ता सहित स्टाफ ने भागीदारी सुनिश्चित की|


Support us By Sharing