भीलवाड़ा में सिंधी समाज के भामाशाहों का सम्मान समारोह संपन्न

Support us By Sharing

उन्नति के शिखर पर भामाशाहों का योगदान सराहनीय है

भीलवाड़ा के नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल कॉलोनी के भगत हेमराजमल झूलेलाल सनातन मंदिर में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिंधी समाज के प्रतिष्ठित भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भामाशाहों को समाज की उन्नति और विकास के शिखर पर ले जाने वाला महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की स्तुति और प्रार्थना से हुई। भामाशाहों का सम्मान तिलक, माल्यार्पण और भगवान झूलेलाल की प्रतिमा भेंट कर किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में भगत टेऊंराम, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सबनानी, डॉ. वीरभान चंचलानी, संतुमल खोतानी, अम्बालाल नानकानी, रामचंद्र खोतानी, राजकुमार मंघनानी, और चंद्रप्रकाश चंदनानी शामिल रहे।
समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले भामाशाहों में गोर्धन जेठानी, मनोहर बदलानी, मोहन लुधानी, पुरुषोत्तम नथरानी, दिलीप टिक्यानी, जगदीश नथरानी, आर.के. खोतानी, भगवानदास भाटिया, रमेश कोरानी, राजू मोतियानी, राजकुमार पेशवानी, हेमन्त धनवानी, महेश खोतानी, सागर जेठानी, चीजन फतनानी, परसराम खोतानी, और संतोष जाजानी जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।
मीडिया प्रमुख मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि सम्मान समारोह के उपरांत भगवान झूलेलाल की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद सिंधी समाजजनों ने पारंपरिक छेज नृत्य का आनंद लिया। यह नृत्य सिंधी संस्कृति और विरासत का प्रतीक है, जिसे सभी ने उत्साहपूर्वक खेला। कार्यक्रम के बीच में सभी समाजजनों ने संस्थाध्यक्ष गुलशनकुमार विधानी का विशेष स्वागत किया। उन्हें तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया, जो सिंधी समाज की ओर से उन्हें विशेष सराहनीय सेवाओं के रूप में दी गई।
इस मौके पर भगवानदास नथरानी, पवन नानकानी, हरीश मानवानी, लखन मूलचंदानी, मनोहर लालवानी, विनोद झुर्रानी, हेमंत भगत, गंगाराम पेशवानी, भगत मंघाराम, मनीष सबदानी, लाल भगत, आसनदास लिमानी, दौलतराम सामतानी, राजेश माखीजा, नवीन भगत, सतीश माखीजा, सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे, जिन्होंने इस अवसर को और भी भव्य बनाया।
कार्यक्रम का संचालन ओम गुलाबानी ने कुशलतापूर्वक किया, जिन्होंने अपनी वाकपटुता से कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। समापन पर सिंधी समाज के महामंत्री हरीश सखरानी ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज के भामाशाहों की समाज के प्रति योगदान को सराहते हुए उनके समर्थन का महत्व बताया।

सिंधी समाज के इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि भामाशाह हर समाज के विकास और उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका समर्थन समाज के लिए न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक स्तर पर भी अत्यधिक आवश्यक होता है। भामाशाह समाज की विभिन्न संस्थाओं और कार्यों में आर्थिक और नैतिक समर्थन प्रदान कर समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।


Support us By Sharing